गोपालगंज के कुचायकोट में चेक पोस्ट पर वाहन पार कराने से रोकने पर कर्मियों के साथ झड़प
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों को पार कराने को लेकर मजिस्ट्रेट के कर्मियों के साथ मारपीट व बदसलूकी की गई। इस घटना के बाद चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने कार्य का वहिष्कार कर दिया। कर्मियों के वहिष्कार के कारण कार्य कई घंटो तक बाधित रहा। जिससे करीब 2 घंटे तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंची। जहां घंटों कर्मियों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। उसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
बताया जाता है कि सोमवार को चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट अनिल शर्मा दल बल के साथ वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी क्रम में कुछ लोगों ने बगैर पर्ची जांच कराए वाहनों को पार कराने लगे। जिससे मजिस्ट्रेट के कर्मियों ने रोका। रोकने से आक्रोशित लोगों ने मजिस्ट्रेट के कर्मियों के साथ हाथापाई कर जब्त वाहनो के कागज ले लिए। इसके विरोध में चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने अपने अपने कार्य का बहिष्कार कर दिया।
इस मामले में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। विदित हो कि इसके पूर्व भी चेक पोस्ट पर मारपीट की घटना में 1 नामजद सहित छह लोगों को आरोपित किया गया था। चेक पोस्ट पर आए दिन वाहनों को पार कराने को लेकर कर्मियों और लोगों के बीच झड़प होना आम बात हो गई है।