गोपालगंज में दहेज के लिए एक नव विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर की हत्या
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के बहेरवां गांव में शादी के महज एक साल बाद दहेज के लिए एक नव विवाहिता की ससुराल पक्ष के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के तेतरिया जगन्नाथ गांव के गणेश मांझी की पुत्री मंजु कुमारी की शादी बीते साल बहेरवा गांव निवासी मुकेश मांझी के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसे रविवार को प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद भी जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो मंजू की ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मृत महिला के पिता गणेश मांझी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना कटेया थानाध्यक्ष अरविद कुमार पाण्डेय को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।