गोपालगंज में सडक दुर्घटना में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल, पिता की इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के बनकटी गांव के समीप महम्मदपुर-छपरा स्टेट हाईवे 90 पर अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद डाला। इस हादसे में महम्मदपुर थाने के डुमरिया गांव के इद्रीश मियां की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा इसरूदिन मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि इद्रीश मियां अपने बेटे इसरूदीन के साथ बाइक से पटना से महम्मदपुर थाने के डुमरिया स्थित अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे बनकटी कामाख्या मंदिर के समीप पहुंचे पीछे से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने ओवर टेक के दौरान बुरी तरह रौंद डाला। चिंताजनक हालत में दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों नें इद्रीश मियां और इसरूदीन मंसूरी को चिंताजनक हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन सारण जिले के तरैयां के समीप इद्रीश मियां की मौत हो गई। वहां से शव को उसी एम्बुलेंस से सीधे बैकुंठपुर थाना लाया गया।
बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अमितेश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिस ऑटो चालक ने घटना को अंजाम दिया है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। वैसे फिलहाल घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। मामले में ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।