गोपालगंज में ट्रक ने यात्रिओं से भरी ऑटो में मारी ठोकर, 10 ऑटो सवारी घायल, 3 कि हुई मौत
गोपालगंज में ट्रक ने यात्रिओं से भरी ऑटो में ठोकर मार दी है. जिसमे एक ही गांव के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने 4 गंभीर रूप से घायल यात्रिओ को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के क्रम में 3 यात्रियों की मौत हो गयी.
बताया जाता है की बरौली में आज शिवचर्चा का आयोजन किया गया था. जिसमे हिस्सा लेने के लिए नगर थानाक्षेत्र के भीतभैरवा और मकसूदपुर खाप गांव से ग्रामीण एक टैम्पू में सवार होकर जा रहे है. इसी दौरान एनएच 28 पर मिर्जापुर गाँव के समीप मोड़ पर तेजी से आ रहे ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी. जिसमे सभी ऑटो सवार घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहाँ चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ इलाज के क्रम में तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं एक ही स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. मृतकों में फुला देवी, सुंदरी कुमारी एवं मंजू देवी है.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने एनएच 28 को जाम कर दिया था. जिसके बाद मौके पर पहुची बरौली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राईवर को हिरासत में ले लिया. जबकि लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया.