गोपालगंज के कुचायकोट में हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज के क्रम में हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के निवासी व दवा व्यवसायी ओम प्रकाश राम का इलाज के क्रम में बुधवार को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता है की बीते 16 अप्रैल को एनएच 28 पार कर अपने घर जा रहें थे। इसी क्रम में ओम प्रकाश अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया, जीससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था। आज इलाज के क्रम में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ओम प्रकाश की मौत हो गई।