गोपालगंज में सामूहिक दुष्कर्म मामला में पीड़िता ने बदला अपना बयान, दुष्कर्म से किया इनकार
गोपालगंज जिला के मांझा थाने के मधु सरेया गांव में महादलित दो सगी बहनें अपनी बयान से पलट गई हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ गैंग रेप की घटना नहीं हुई थी। गांव के युवकों ने केवल उनके साथ मारपीट की थी। मारपीट के मामले में महिला थाने में दोनों बहनों का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
इस मामले में छोटी बहन ने पुलिस को बताया है कि उसकी बड़ी बहन पैठानपट्टी गांव के एक युवक से मिलने के लिए घर से बाहर गई थी। काफी देर हो जाने के बाद वह नहीं आई तो छोटी बहन उसे खोजने के लिए घर से बाहर गई। इस दौरान रास्ते में गांव के ही सात युवक उसे मिल गए। युवकों ने छोटी बहन से बताया कि उसकी बड़ी बहन किसी युवक से मिलने गई है, जिसे उन लोगों ने देखा है। इसके बाद युवकों ने फोन लगा कर उन दोनों को धमही के पास बुलाने को कहा। फिर छोटी बहन ने दोनों को धमही के पास बुलाया। तीनों के वहां पहुंचने पर उक्त युवकों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में गिरफ्तार किए गए दो युवकों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।