गोपालगंज में ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत, मृतक की पहचान नहीं
गोपालगंज में पैसेंजर ट्रेन से कटकर 65 वर्षीय वृद्ध की जहा दर्दनाक मौत हो गयी. वही घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना आज मंगलवार की सिधवलिया के शेर रेलवे स्टेशन के समीप की है. मृतक की पहचान नहीं सकी है.
जानकरी के मुताबिक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति थावे-छपरा रेलखंड के शेर स्टेशन के समीप फाटक नम्बर 78 पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. इसी दौरान छपरा से थावे जाने वाली पैसेंजर आ गयी. पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बीवृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. उनके शरीर के चीथड़े उड़ गए थे.
बाद में स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना सिधवलिया पुलिस को दी. सिधवलिया पुलिस ने थावे जीआरपी को मामले की जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
सिधवलिया पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं सकी है. मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.