गोपालगंज: सार्वजनिक रास्ते से सीओ ने हटवाया अतिक्रमण, ग्रामीणों के शिकायत पर हुई कार्रवाई
गोपालगंज: ग्रामीणों के शिकायत को लेकर सार्वजनिक रास्ते का अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने पर कार्रवाई करने कुचायकोट अंचल के सोनहुला गोखुल पंचायत के चाडी दुर्ग गांव पहुंचे बीडीओ सह सीओ दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि अब सार्वजनिक भूभाग पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वालों की खैर नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी। बीडीओ सह सीओ ग्रामीणों के शिकायत पर गांव में पहुंचकर जेसीबी से बना बनाया मकान को तोड़वाकर रास्ता कायम किया। इसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती देख सभी दुबक गए। प्रशासन कद इस करवाई से लोगों में विश्वास जग पाया कि अब सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों की खैर नहीं है।
इस सबन्ध में बीडीओ ने बताया कि लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर दो पक्षो में लंबे समय से विवाद भी था। जिसको अतिक्रमण हटाकर समाप्त किया गया। बीडीओ ने यह भी बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर यह करवाई की गई। पहले अतिक्रमणकारी पर नोटिश तामिला करवाया गया। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर बनी बनाई बिल्डिंग को तोड़कर धरासायी की गई। एक सवाल पर बीडीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसकी सूची पंचायतवार हल्का कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा। यह विदित हो कि जब से बीडीओ ने सीओ का प्रभार लिया है तब से लेकर अबतक कई जटिल समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। वैसे अतिक्रमण हटाने का विरोध का सामना भी करना पड़ा है लेकिन नियत समय पर अतिक्रमण हटवाया गया है।