गोपालगंज: आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर पदाधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ कृष्णा राम की अध्यक्षता में आगामी 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर एक विशेष बैठक की गई ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली नशाबंदी शराबबंदी बाल विवाह निषेध के तहत लोगों को जागरूक किया जा सके।
उक्त बैठक में मनरेगा पीओ भागीरथ प्रसाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार हेल्थ मैनेजर शैलेंद्र कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन सिंह चौहान बीआरपी मनोज कुमार सिंह जेएसएस अरविंद कुमार ठाकुर के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।
इसके उपरांत राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया के परिसर में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास भी किया गया । जिसमें सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने हाथ में हाथ मिला कर एक बड़ी लंबी मानव श्रृंखला निर्मित की । विदित हो कि फुलवरिया में दो अलग-अलग मार्गों पर 26 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण 19 जनवरी को होगा । जिसमें कुल 76000 लोग शामिल होंगे । जिसके लिए पहले से प्रचार प्रसार व पूर्वाभ्यास का सिलसिला जारी है।