गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट से ट्रक समेत 489 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी पर काबू पाने के पुलिस के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। तस्कर बिना किसी खौफ के शराब की तस्करी में लगे हुए हैं। ताजा मामला है गोपालगंज के कुचायकोट का है जहां एनएच 28 बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक शराब के साथ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस चेकपोस्ट पर एएसआई अफताब खान ट्रकों में शराब की जांच कर रहे थे। उसी क्रम में एक ट्रक की जांच की गई जिसमें से 489 कार्टून शराब जो कि 14652 बोतल जप्त करते हुए हरियाणा के नूह मेवात जिला के तावडू थाना के गवारका गांव निवासी मुनफैद खान को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब हरियाणा से पटना ले जाए जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार चालक पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।