गोपालगंज के विजयीपुर पुलिस की सफल कार्रवाई, हाजत से फरार युवक को पुलिस ने ने धर-दबोचा
गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाने से हथकड़ी के साथ फरार हुए कैदी को पुलिस ने 30 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तार युवक के ऊपर दो प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है की बीते शनिवार को विजयपुर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर को सूचना मिली थी कि बसहां गांव निवासी राकेश राम के घर में चोरी की बाइक रखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने बसहां गांव निवासी राकेश राम के घर छापेमारी किया। घर की तलाशी लेने पर वहां दो बाइक मिली। पुलिस ने बाइक का कागजात मांगा तो राकेश राम उसे दिखाने में आनाकानी करने लगा। जिस पर पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त करते हुए राकेश राम को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद थानाध्यक्ष इसे थाना के हाजत में बंद कर गश्ती पर निकल गए। इस बीच रात में शौच जाने का बहाना कर राकेश राम पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया। युवक के हाजत से फरार होने के बाद पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया। इसी बीच रविवार की रात पुलिस ने उत्तर प्रदेश की समीप पर स्थित धुंसवा बाजार में गमछा से मुंह बांधकर घूम रहे राकेश राम को गिरफ्तार कर लिया।