गोपालगंज में गवाही देना पड़ा महंगा, पिता-पुत्र पर हुआ चाक़ू से हमला, पुत्र की स्थिति नाज़ुक
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के काकड़ कुंड गांव निवासी उमा शंकर सिंह एवं उनके पुत्र संतोष कुमार सिंह पर उनके घर के समीप धार धार चाकू से हमला किया गया जिसमे पिता एवं पुत्र दोनों ही बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़्मी अवस्था में पिता-पुत्र दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पुत्र की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है की गांव के ही निवासी धनंजय सिंह पर कुछ समय पूर्व गांव के ही एक अन्य युवक राहुल हरेराम ने जानलेवा हमला किया था। जिस घटना के मुख्य गवाह संतोष कुमार सिंह थे। इन्ही के गवाही पर राहुल को सजा हुई थी। आज के करीब 5 दिन पूर्व राहुल जेल से रिहा हो कर आया था। घायल युवक के अनुसार उनके पडोसी के यहाँ शादी का समरोह होने वाला है जिसके तैयारी में संतोष लगे हुए थे। इसी क्रम में राहुल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुँच धार धार चाकू से संतोष पर हमला कर दिया जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया। बिच बचाव करने आए संतोष के पिता उमा शंकर सिंह पर भी राहुल ने चाकू से हमला किया उसमे उमा शंकर सिंह भी घायल हो गए। हमला करने के बाद राहुल अपने पुरे परिवार के साथ मौके पर से फ़रार हो गया। घटना के बाद घायल अवस्था में परिजनों ने पिता एवं पुत्र दोनों को सदर असपताल में भर्ती कराया। जहाँ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुत्र को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।