गोपालगंज के कुचायकोट में 1362 बोतल शराब के साथ कार जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने की पुलिस ने सेमरा-सासामूसा पथ पर मलही गांव के समीप वाहन जांच के दौरान 1362 बोतल शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया। मौके पर एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया जाता है की कुचायकोट थाना के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की उत्तरप्रदेश से भारी मात्रा में शराब बिहार लाई जा रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मलही गांव के समीप पहुंच गए तथा सेमरा-सासामुसा पथ से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोक कर जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान उधर से गुजरी रही एक वैगन आर कार को रोक कर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसमें 1392 बोतल शराब मिली। पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आया धंधेबाज तरेया थाने के पथारवा गांव का वरुण सिंह है। पुलिस की पूछताछ में धंधेबजा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब को सासामूसा में लाकर बेचता है । इस मामले में पुलिस ने धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।