गोपालगंज के फुलवरिया में क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक को चाकू से घोंपा, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज के फुलवरिया के साहेबगंज डेरवा गांव में क्रिकेट के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम एक युवक को उसके ही गांव के साथियों ने चाकू घोप दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल यूवक को आसपास के लोगों ने स्थानीय बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घायल यूवक साहेबगंज डेरवा गांव के निवासी अदालत अंसारी का पुत्र जाकिर अंसारी है।
बताया जाता है कि कटेयां थाना क्षेत्र के तपेश्वर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट का खेल चल रहा था। जिसमें घायल युवक की टीम शानदार जीत दर्ज की। इसको लेकर दोनों टीम के बीच तू तू मैं मैं हुआ। जो लप्पड धप्पड में तब्दील हो गया। इसी बीच कुछ बुद्धिजीवियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद जाकिर अंसारी झरही नदी के पुल पर खड़ा था। उसी क्रम में उसी गांव के जावेद खान परवेज खान व आतीफ खान पहुंच गए। साथ ही जाकिर पर चाकू से हमला कर दिए। जहां वह लहु लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना का अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना पास पास के लोग पहुंचे। जहां घायल युवक को साहेबगंज डेरवा बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में दाखिल कराएं। जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल युवक ने एक लिखित शिकायत पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।