गोपालगंज में प्रसव कराने आयी महिला के गर्भ में शिशु की मौत, महिला की स्थिति नाज़ुक
गोपालगंज में सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गयी। गर्भ में बच्चे की मौत के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर मृत नवजाद को बाहर निकला। महिला की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है। महिला के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक व एएनएम कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।