गोपालगंज में 13 वर्षीय छात्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत, गांव में पसरा मातम
गोपालगंज: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया रेलवे स्टेशन के पास एक छात्र की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई।मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर बच्चे की मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव निवासी अजीत तिवारी का तेरह वर्षीय सूर्य प्रताप तिवारी इकलौता पुत्र था। वह सातवी कक्षा का छात्र था और कुचायकोट के एक कोचिंग संस्थान कोचिंग करता था। वह रोज सुबह कोचिंग के लिए कुचायकोट आया करता था। सातवीं क्लास का छात्र सूर्य प्रताप को सोमवार को उसके चाचा बाइक से लेकर आए और करमैनी रेलवे क्रॉसिंग पर छोड़कर वापस लौट गए। रेलवे क्रॉसिंग से वह रेलवे का ट्रैक पकड़कर अपनी कोचिंग संस्थान की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मोबाइल का ईयरफोन कानों में लगाए हुए था। इस दौरान गोरखपुर के तरफ से आ रहे गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन की चपेट में वह आ गया। बताया जाता है कि ट्रेन को आते देख आसपास के लोगों ने भी शोर मचा कर बच्चे को आगाह करना चाहा। पर कान में इयरफोन लगे होने से उसे सुनाई नहीं दिया और छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी लगने पर छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे। रेलवे की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर बच्चे की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। बच्चे की मां बाप समेत पूरा परिवार के चीख चिल्लाहट से माहौल कारुणिक हो गया। तमाम लोग परिजनों को समझाने बुझाने में लगे थे। पर इस दुख से उनके भी आँख नम हो जा रहे थे।