गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में बीसैक्स और नाको के सहयोग से एड्स क्लीनिक की हुई शुरुआत
गोपालगंज चनावे मंडल कारा में बीसैक्स एवं नाको के सहयोग से एड्स क्लीनिक प्रारंभ किया गया है। एड्स क्लीनिक का संचालन डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ राजू, परिधापक मिंटू द्वारा किया जा रहा है। इसमें होल ब्लड सेंपल के आधार पर एचआईवी एड्स की जांच की जा रही है। यह कीट बीसैक्स के द्वारा कारा अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है । जो बंदी कारा अस्पताल में एचआईवी पॉजिटिव पाए जाते हैं उनको ए आर टी सेंटर गोपालगंज (जो कि सदर अस्पताल गोपालगंज के परिसर में अवस्थित है) में पुनः जांच हेतु भेजा जाता है। एचआईवी परीक्षण के दौरान कारा एवं ए आर टी सेंटर में बंदियों की जांच एवं परीक्षण के निष्कर्ष की पूरी गोपनीयता रखी जाती है।एआरटी सेंटर में पुनः एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने पर उनका वहां पंजीकरण होगा एवं निशुल्क परामर्श एवं दवा दी जाएगी।
ध्यातव्य है की एड्स क्लीनिक एवं उपकरणों के समुचित संचालन हेतु अधीक्षक, कारा चिकित्सक, एवं परिधानों को बिहार सुधारात्मक प्रशिक्षण संस्थान (BICA) में पूर्व में ही प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह कार्यक्रम कारा महानिरीक्षक श्री मिथिलेश मिश्रा के निर्देशन में प्रारंभ किया गया है। कारा प्रशासन को इस बात का संतोष एवं उत्साह है कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के समाज में रोकथाम की दिशा में कारा प्रशासन एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।