गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में टीकाकरण से वंचित लोगों को घर-घर जाकर दिया जा रहा है टीका
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के सभी गांवों में डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों किए गए सर्वे के आधार पर वैक्सीन से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आशा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के द्वारा अब तक टीकाकरण से वंचित लोगों की पहचान की गई है और ऐसे लोगों को टीका देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से टीम की नियुक्ति की गई है। सभी नौ पंचायतों के 99 गांव के लिए 18 टीमेंकी गांव-गांव में जाकर डोर टू डोर लोगों को टीका दे रही है। जिसके वजह से अब तक टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका दिया जा रहा है। शत-प्रतिशत टीकाकरण संपन्न कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और उम्मीद है जल्द ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
केयर इंडिया के अभिनीत श्रीवास्तव ने बताया कि गांव-गांव में टीकाकरण के साथ ही बाहर से आने वाले लोगो के लिए जमुनहा में 9 से 9 टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमे दो टीमें काम कर रही है। साथ ही टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया बराबर सहयोग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ टीकाकरण अभियान में ग्रामीण चिकित्सकों का भी स्वास्थ्य विभाग ने सहयोग लिया है और ग्रामीण चिकित्सक भी काफी उत्साह के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं।