गोपालगंज में वाहन जाँच के क्रम में 864 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी जप्त, एक गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बरनैया राजाराम गांव के समीप पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक सफारी कार से 864 बोतल शराब बरामद किया। अपनी इस कार्रवाई में पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कार चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि गोपालपुर थानाध्यक्ष अमतेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग उत्तरप्रदेश से गंवई रास्ते से होकर शराब ला रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस के साथ बरनैया राजाराम गांव के समीप पहुंच गए तथा उधर से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर तलाशी लेने लगे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक सफारी कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ने के बाद कार की तलाशी ली तो उसमें 864 बोतल शराब मिली। पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया चालक जादोपुर थाना क्षेत्र के मसानथाना गांव निवासी बलिराम महतो बताया जाता है। इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इसे बुधवार को जेल भेज दिया।