गोपालगंज के मांझा में यात्रियों से भरी जीप पलटी, एक दर्जन यात्री हुए जख्मी
गोपालगंज से नवादा बरौली जा रही सवारी से भरी खचाखच भरी सवारी गाड़ी माझा रेलवे ढाला के समीप टर्निंग पर बाइक को बचाने में गाड़ी मारी पलटी जाकर गिरी गड्ढे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते हैं माझा थाने के एएसआई विश्वनाथ राय ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माझा भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार भटवलिया के राजकिशोर महतो, फुलवरिया के अली असगर की पत्नी श्यामा खातून, मडनपुर के उमेश ठाकुर की पुत्री अंजू कुमारी इसी गांव के शहनाज मियां की पत्नी अफरोज प्रवीण, नवादा के बबन सिंह की पत्नी लीलापती देवी, भटवलिया के लखीचंद प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राजकिशोर महतो श्यामा खातून अर्जुन कुमार सहित 3 की स्थिति चिंताजनक होने के कारण माझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया।