गोपालगंज में बाइक ने बच्चे को मारी टक्कर, इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत
गोपालगंज के बरौली में बाइक ने 12 वर्षीय छात्र को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में छात्र की मौत हो गयी.
घटना के बारे में बताया जाता है की बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव निवासी मुन्ना शर्मा का एकलौता पुत्र 12 वर्षीय अंकुर अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी क्रम में एक अनियंत्रित बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतना ज़ोरदार था की अंकुर बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल अवस्था में बरौली प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ स्थिति नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन फ़ौरन अंकुर को लेकर सदर अस्पताल पहुचे जहाँ के डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फ़ौरन पटना रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के क्रम में अंकुर की मौत हो गयी.
घटना के बाद बाइक चालक बाइक छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए मामले की छानबीन में जुट गयी है.