गोपालगंज में नशा खुरानी गिरोह ने युवक को बनाया निशाना, बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर स्थित गोपालगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से एक अज्ञात युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया की सुबह एक युवक के प्लेटफार्म पर पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गश्ती पार्टी द्वारा उसी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है, ना उसके जेब से कोई परिचय पत्र वैगरह प्राप्त नही हुआ है. जिससे उसकी पहचान नही हो सकी है. वैसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह कही बाहर से नौकरी कर घर लौटे रहा था. उसी क्रम में उसे नशाखुरानी गिरोह द्वारा शिकार बना लिया गया है. बेहोश यात्री को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. वही अभी उक्त युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसके होश में आने के बाद ही उसका पहचान हो सकेगा.