गोपालगंज: मकान मालिक अपने किरायेदारों का पूरा विवरण थाना में देना अनिवार्य, आदेश हुआ जारी
गोपालगंज जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस काफी सतर्क है। खुफिया इनपुट के बाद भोरे में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। खास तौर पर मकान मालिकों को पुलिस ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देकर किरायेदारों का पूरा डिटेल्स थाने में देने का आदेश जारी किया है।
बता दें कि पुलिस के खुफिया सूत्रों के द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि भोरे थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर अपराधी किरायेदार बनकर रह रहे हैं। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फिर से किरायेदार बनकर सामान्य रूप से रहने लगते हैं। इस इनपुट के बाद भोरे थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि थाना क्षेत्र के वैसे लोग जिन्होंने अपने मकान को किराये पर दे रखा है। जिसका इस्तेमाल आवासीय परिसर के रूप में किया जा रहा है। वैसे मकान मालिक अपने किरायेदार का पूरा डिटेल्स थाने में एक सप्ताह के अंदर जमा करा दें। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर किरायेदार दूसरे राज्य या दूसरे थाना क्षेत्र का है, तो उसके थाने से जारी आचरण प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है। इसके अलावे मकान मालिकों को अपने किरायेदार की तस्वीर भी अपने पास रखनी होगी। इस बात का भी ध्यान रखना होगा, कि किरायेदार से मिलने कौन-कौन लोग आ रहे हैं।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी मकान मालिकों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जा रहा है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने अपने किरायेदारों की पूरी जानकारी थाना में जमा करा दें। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।