गोपालगंज

गोपालगंज के बरौली विधायक मो० नेमतुल्लाह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा

गोपालगंज जिला में मांझा प्रखंड के माधव हाई स्कूल के प्रागण मे राजद प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड राजद अध्यक्ष सुनील कुमार बारी के अध्याक्षता मे आयोजित की गयी।

बैठक मे उपस्थित राजद विधायक मो० नेमतुल्लाह ने राजद कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुये कहा की जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा से गठबंधन किये है तब से बिहार का विकास ठप हो गया। उनके राज्य मे बालू की किमत आसमान छु रहा है। बालू संकट से राज्य मे बेरोजगारी, भुखमरी तथा निर्माण कार्य ठप हो गया है, लाखो मजदूर के समक्ष भुखमरी उत्पन्न हो गयी है। उनहोने कहा की आज शिक्षा की हालत देखिये, सरकार छात्रों के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही है। जेपी विश्वविद्यालय के द्वारा 2014 का परीणाम अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया, जिससे सैकड़ों छात्रो का भविष्य चौपट हो रहा है।

राजद कार्यक्रताओं की पहली बैठक मे राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बारी ने कार्यक्रताओं की संगठन तथा राज्य सरकार की नकामियो के खिलाफ जमकर भरास निकली। इससे पहले विधायक ने उक्त विधालय मे करीब साढ़े छः लाख की लागत से नवनिमिर्त कमरा व बरामदे का उदघाटन फिता काटकर किया।

मौके पर बरौली के राजद अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, अनिल यादव ,बिरेंद्र यादव,के साथविधालय के प्रार्चाय वृजबिहारी शर्मा, भगवती प्रसाद,सुमेशवर चौबे सहित सभी शिक्षक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!