गोपालगंज: कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर करेंगे अनशन
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि चंद्रजीत शर्मा 3 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
बता दें कि बीडीसी प्रतिनिधि चंद्रजीत शर्मा बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखा था। जिनमें कटेया भागीपट्टी समउर रोड सन 2018 से निर्माणाधिन है, लेकिन सड़क में पड़ने वाले अमवा,कवलरही, बभनी एवं दमकी गांव के खंडहर में तब्दील रोड को अविलंब पूरा करने। कटेया महुआपाटन रुद्रपुर रोड में अधूरी छोड़ी गई पिच को अति शीघ्र पूरा कराने एवं मनरेगा में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनुपालन शामिल है। उनके मांगो को नहीं मानने के फलस्वरुप उक्त प्रतिनिधि सदस्यों के साथ प्रखंड परिसर में बुधवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे।