गोपालगंज में पुलिस ने आर्मी लिखी कार से 325 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त, दो गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो साल पहले राज्य में शराब पर पाबंदी लगा दी, लेकिन दो साल बाद भी आलम यह है कि बिहार में जमकर शराब की अवैध खरीद-फरोख्त हो रही है. शराबबंदी लागू करने के लिए पुलिस जितनी ही सख्ती बढ़ाती जा रही है, शराब के अवैध तस्कर शराब की खेप को सुरक्षित बिहार में पहुचाने के लिए नए नए हथकंडे भी अपना रहे हैं. मतलब पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात. ताज़ा मामला गोपालगंज के कुचायकोट का है जहाँ पुलिस ने आर्मी लिखी गाडी से 325 बोतल हिमाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की है साथ ही दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है की गोपालगंज एसपी राशिद ज़मा के आदेश पर कुचायकोट पुलिस सासामुसा बाज़ार के समीप एनएच-28 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही आर्मी लिखी कार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर रोका. जब पुलिस ने कार न० UP 63 M 5733 को जांच किया तब पुलिस ने कार से 750 ml के हिमाचल प्रदेश निर्मित 325 बोतल अंग्रेजी शराब बरामत किया. साथ ही साथ पुलिस ने कार सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी समीम अहमद और सहरोज खान के तौर पर हुई है.