गोपालगंज के भोरे में डम्पर की चपेट में आने से दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के हथुआ–भोरे मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के खजुरहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह एक बालू लदे डम्फर ने मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पंहुचाया गया। जहां से नाजुक हालत देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
बताया जाता है की भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी जगधारी राम का लड़का बिनय राम व सुनील राम दोनों हीरो हुंडा स्पलैंडर से भोरे राबिवार सुबह आ रहे थे। इसी बीच अचानक मीरगंज के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे डम्फर की चपेट में आ गए। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय दुकानदारो ने तुरन्त घायल युवको को भोरे रेफरल अस्पताल पहुचाया।जहा पर इलाज के उपरांत बिनय राम को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं बालू लदे डम्फर को दुकानदारो ने पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया।