गोपालगंज में 2-10 अप्रैल तक चलेगा स्वच्छाग्रह अभियान, 20200 शौचालय निर्माण का लक्ष्य
गोपालगंज में आगामी दो अप्रैल से पुरे जिले में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिला स्तर पर सात कोषांगों का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के बाहर से चार सौ स्वच्छाग्रहियों को जिले में भेजा जा रहा है। जिनके माध्यम से गांवों में जागरूकता अभियान चलायी जायेगी। जो लोगों को गांवों में खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्ति दिलाये जाने को लेकर जागरूक करेंगे।
गोपालगंज कलेक्ट्रेट में स्वच्छाग्रह अभियान को लेकर बैठक की गयी। बैठक के दौरान दो से दस अप्रैल तक जिले में चलाए जाने वाले अभियान के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में गोपालगंज जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिले में 20,200 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। जिसे सभी बीडीओ हरहाल में ससमय पूरा करेंगे। वहीं जीविका दीदियों को गांवों में भ्रमण कर जितने शौचालय निर्माण कराये गये है उनका आवेदन प्राप्त कर कार्यालय में मुहैया कराये। ताकि उसकी इंट्री करायी जा सके। वहीं दो अप्रैल को मिंज स्टेडियम में उन्मुखिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके बाद स्वच्छाग्रही प्रखंडों में रवाना होंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त दयानंद मिश्र, डीआरडीए के निदेशक धनंजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल कुमार ¨सह, वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।