गोपालगंज

गोपालगंज में विभागीय लापरवाही से किसानो की गन्ना क्षति राशि बिना भुगतान हुई वापस

गोपालगंज जिले में आई भीषण बाढ़ के एक साल बीत जाने के बाद भी गन्ना किसानो को जहा कृषि इनपुट की सब्सिडी नहीं मिली है. वही आपदा विभाग के प्रधान सचिव के बार बार पत्र लिखने के बाद भी गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा अबतक बाढ़ से हुए  नुकसान की भरपाई के लिए गन्ना किसानो को कृषि इनपुट की सब्सिडी नहीं दी जा रही है. विभागीय लापरवाही की वजह से जिले के बाढ़ पीड़ित 3373 किसानो की गन्ना क्षति की राशि आपदा प्रबंधन विभाग को वापस हो गयी.

पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने कहा की उन्होंने कृषि इनपुट सब्सिडी को लेकर आज गोपालगंज डीएम को एक ज्ञापन सौपा है. पिछले साल गोपालगंज में कई जगह तटबंध टूट गए थे. जिसमे सबसे ज्यादा क्षति गन्ना किसानो को हुई थी. इस क्षति के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 33 फीसदी गन्ना की फसल की क्षति का आकलन करने के बाद जिला कृषि विभाग को 2 करोड़ 76 लाख 22 हजार रूपये की कृषि इनपुट सब्सिडी आवंटित किये. लेकिन जिला कृषि विभाग की लापरवाही की वजह आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी 33 फीसदी फसल नुकसान की रिपोर्ट की जगह जिले में महज 20 से 22 फीसदी ही गन्ना की फसल के नुक्सान का आकलन कर सब्सिडी की राशि आपदा प्रबंधन विभाग को वापस सरेंडर कर दिया. पूर्व विधायक के मुताबिक बैकुंठपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी और सीओ ने अपने रिपोर्ट में लिखा की बैकुंठपुर में गन्ना की खेती ही नहीं होती है. जिसकी वजह से यहाँ गन्ना किसानो को कोई नुकसान नहीं हुआ. पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने डीएम को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द जिले के हजारो किसानो को तत्काल कृषि इनपुट की राशी उनके खाते में भेजने और गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारिओ के खिलाफ जांच कर कारवाई की मांग की है.

दरअसल पिछले साल जिले में आई बाढ़ की वजह से जिले की 1534.582 हेक्टेयर में लगी गन्ने की फसल बर्बाद हो गयी थी. जिसके भरपाई के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कृषि इनपुट सब्सिडी के तौर पर करोडो रूपये की राशि जिला कृषि विभाग को सौपा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!