गोपालगंज के बैकुण्ठपुर मे बाढ की तबाही के बाद हो रहे बांध की मरम्मती से ग्रामीण आक्रोशित
गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर प्रखंड के बंगरा गांव मे भीषण बाढ की तबाही के बाद हो रहे बांध की मरम्मती से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
ग्रामीणो का आरोप है कि बांध की मरम्मती के काऱण बंगरा गांव मे सड़क संपर्क भंग हो गया है। बंगरा गांव के उतर टोला के स्कूली छात्र सडक संपर्क भंग होने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा जाने से वंचित हो रहे हैं, साथ ही ग्रामीणो का आरोप है कि नाइलॉन क्रेप मे बोरा भरकर डाल कर बॉध मजबूत किया जा रहा है जो सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर है। ग्रामीणो का आरोप है कि कम से कम डेढ सौ फीट किवाड़ तक नाइलॉन क्रेप डाला जाना चाहिए था, लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग कम ही दूरी मे बोरा भरे नाइलॉन क्रेप डलवा रहा है।
विभाग की अदूरदर्शिता के विरोध मे आज बंगरा गांव के सैकड़ों लोगो ने बांध पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणो मे बंगरा गाव के लालबाबू साह, अरविंद मिश्र, हरिनारायण राय, बदन साह, रामाधार साह, दीना साह, बच्ची देवी, विजय उपाध्याय, दशरथ साह, राजदेव साह, हरिशंकर मिश्र, बीरबल ठाकुर,भीम साह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।