गोपालगंज

गोपालगंज में पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत एक पेड़ एक मित्र कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोपालगंज: दी-एक्सपर्ट ज़ोन, सुमन हास्पिटल और जे सी आई गोपालगंज मिडटाउन के द्वारा पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत एक पेड़ एक मित्र कार्यक्रम का आयोजन गोपालगंज के पोस्ट आफिस मोड़ के समीप आज किया गया। इस कार्यक्रम में 1100 पौधों के मुफ्त वितरण के साथ ही साथ हर एक लोग से संकल्प पत्र भी भरवाया गया। जिसमें पौधों के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उन्हें दी गयी।

कार्यक्रम में पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाले पौधों में खासकर आम, अमरुद, नीम, आंवला, सगवान, महोगनी जामुन, नीम, पपीता इत्यादि का वितरण हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डाक्टर विशाल ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे इन पौधों को अपने मित्र के रुप में ले जाएं और इनकी देखभाल पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। लोगों में भीड़ और उत्साह ने साबित किया कि लोग पर्यावरण के प्रति बहुत ही जागरुक हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जे सी आई की टीम की भूमिका काफी सराहनिय रही। इस कार्यक्रम की पूरी देख रेख एवं संचालन की जिम्मेदारी निभाते हुए एक्सपर्ट जोन के फाउंडर रंजन श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद भी दिया और समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने की लोगों से अपील भी की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल आकाश श्रीवास्तव, नीतिश कुमार, राजीव सिंह, अमित तिवारी, आशीष कुमार, रोहित कुमार, रजनीश कुमार, रतनेश्वेर मिश्रा, गोल्डेंन ने भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!