गोपालगंज डिएम ने खुले में शौच मुक्ति अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिया किया अपील
गोपालगंज को आगामी 02 अक्टूबर तक हर हाल में खुले में शौच मुक्त जिला घोषित करना है. इसको लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को हथुआ अनुमंडल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने ग्रामीणों से खुले में शौच मुक्ति के लिए चलाये जा रहे अभियान में बढचढ भाग लेने की अपील की.
डीएम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की देश की तरक्की और समाज का तरक्की एक स्वस्थ समाज से शुरू होता है. जिसकी शुरुवात हर किसी को अपने घर से करनी होगी. लोग अपने घरो में शौचालय का निर्माण करवाये और अपने गाँव कसबे को ओडीएफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.
ग्रामीणों ने डीएम के अपील को ध्यान से सुना और अपने पंचायत , अनुमंडल और प्रखंड को हर हाल में 02 अक्टूबर तक खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर जदयू विधायक सह सचेतक रामसेवक सिंह , डीडीसी दयानंद मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.