गोपालगंज के कटेया में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के कटेया थाने के एक गांव में शौच करने गई एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। ग्रामीणों ने युवक को मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामलें में पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि कटेया थाना के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी शौच के लिए खेत में गई थी। इस दौरान एक युवक ने किशोरी को पकड़ लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस बीच किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंच गए तथा उन्होंने युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ा गया युवक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी मेघनाथ बताया जाता है। इससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।