गोपालगंज के बरहिमा मोड़ पर एक ही रात छह दुकानों का ताला तोड़कर लाखो की हुई चोरी
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना के बरहिमा मोड़ पर स्थित छह दुकानों का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात को चोरों ने वहां लगे मोटर समेत दूकान में रखे नगदी चुरा लिया। बुधवार की सुबह इन चोरियों की जानकारी होने पर दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरों ने दुकानों का शटर व ताले को तोड़ कर घटना को अंजाम दिया। चोरी की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सिधवलिया थाना के बरहिमा मोड़ बाजार के दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। इस बीच रात में इस बाजार में पहुंचे चोरों ने बरहिमा मोड़ पर स्थित वेल्डिंग दुकानदार प्रदीप शर्मा, बाइक दुकानदार बबलू कुमार, एल्मुनियम गेट ग्रिल दुकानदार मिथिलेश मिश्रा, बाइक व फॉर व्हीलर सर्विसिंग सह पंचर दुकानदार गुलाम शरीफ, वेल्डिंग ग्रिल दुकानदार प्रदीप शर्मा व मनीर आलम की दुकान का ताला तोड़ कर इन दुकानें में लगे मोटर सहित अन्य सामान को चुरा कर फरार हो गए। मोटर की कीमत एक लाख से अधिक बतायी जाती है। चोरों ने मोटर के पीतल के तार को निकाल कर उसके ढांचे को खेत में फेंक दिया।
दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों से इस बाजार में मोटर चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। उनका अनुमान है कि स्मैकियर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सिधवलिया के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
गौरतलब है की सिधवलिया थाना के बरहिमा मोड़ लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। 17 फरवरी को भी यहां एक साथ छह दुकानों से डेढ़ लाख से अधिक की चोरी हुई थी। बता दे की सिधवलिया पुलिस बरहिमा मोड़ और एनएच की सुरक्षा को लेकर बरहिमा में तैनात रहती है। इसके बाद भी चोरी की घटना हो जा रही है।