गोपालगंज के बैकुंठपुर में आग से झुलसकर नव विवाहिता की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर गांव में आग से झुलसकर एक नव विवाहिता की मौत हो गई। मृतका शंभू राम की पत्नी अनीता देवी थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हमीदपुर गांव निवासी शम्भू राम की पत्नी अनिता देवी आग की चपेट में आ गयी जिससे उसका पूरा शरीर जल गया और उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में बैकुण्ठपुर थाने में यूडी कांड दर्ज कर जांच कर रही है। मामला संदिग्ध बताया जाता है।
जानकारी घटना के सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की अनिता देवी ने परिवारिक झगड़ा के वजह से वह आपना शरीर मे आग लगा ली और उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह से ही अनिता देवी एवं उनके पति शम्भू राम आपस में झगड़ा किया था जिसमे शम्भू राम ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की थी। शाम होतो ही पुरे गांव मे हल्ला हुआ की आग से अनिता देवी की मौत हो गई।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मोटम हेतु गोपालगंज भेज दिया है।
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों के आने के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वैसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है।