गोपालगंज में बरौली के पंचायत सचिव से रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज
गोपालगंज जिला के बरौली के पंचायत सचिव कृष्णा राम से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है। मामले में पंचायत सचिव के बयान पर जंगबहादुर सहनी व जगत सहनी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को यह अंदेशा है कि आरोपितों ने रंगदारी मांगने के लिए माओवादी संगठन का इस्तेमाल किया गया है । ताकि पंचायत सचिव में भय व्याप्त हो जाए। रंगदारी के लिए पत्र के साथ जिन्दा कारतूस भेजने के पीछे भी यही मकसद है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात पत्र के साथ जिन्दा कारतूस लपेट कर उचकागांव थाने के वृंदावन गांव के रहने वाले तथा बरौली पंचायत के लड़ौली पंचायत के सचिव कृष्णा राम से दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी। पत्र में माओवादी संगठन का जिक्र किया गया था जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। बाद में इसकी सूचना थाने को दी गई।