गोपालगंज के डुमरियाघाट महासेतु से गिरा कंटेनर, चालक-खलासी गंभीर रूप से घायल
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट महासेतु पर मंगलवार की देर रात पटना से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही कंटेनर गिर पड़ी। इस हादसे में कंटेनर चालक और खलासी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में उत्तर प्रदेश के अमरोही जिले के डीडौली थाने के जोथा गांव निवासी इदरीश मियां का बेटा व चालाक महम्मद अलीम एवं उत्तर प्रदेश के अमरोही जिले के डीडौली थाने के करनपुर गांव निवासी सह चालक मुस्लिम मियां शामिल हैं। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि पटना से कंटेनर लेकर मुस्लिम और आलिम उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। ज्यों ही कंटेनर डुमरिया घाट महासेतु के बीचो-बीच पहुंची, पुल का रेलिंग टूटने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया जिससे कंटेनर 60 फीट नीचे गिर पड़ी। चालक-खलासी ने छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह नें घायल चालक व खलासी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। सुबह में पुल से नीचे गिरी कंटेनर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वैसे जर्जर डुमरियाघाट महासेतु से कंटेनर गिरने की चर्चा पूरे इलाके में दिनभर होती रही। स्थानीय लोग घटना का कारण पुल का रेलिंग टूटना बता रहे थे।