गोपालगंज के कुचायकोट पीएचसी के बैठक में प्रभारी की डांट से बेहोश हुई आशा कार्यकर्ता
गोपालगंज जिला के कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आशा दिवस पर मंगलवार को बैठक के दौरान चिकित्सा प्रभारी की डांट पर एक आशा कार्यकत्री बेहोश होकर गिर पड़ी। गिरने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वही सुचना पाकर मौके पर पहुचा उसके पति ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में अस्पताल में पहुचं कर सीओ और थानाध्यक्ष ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया और आशा कार्यकर्ता को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल भेजवाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट प्रखंड की सल्लेपुर पंचायत के रामपुर मुकुंद गांव की आशा कार्यकर्ता गीता देवी आज आयोजित आशा दिवस की बैठक में भाग लेने आई थी। तभी किसी समस्या को लेकर उन्होंने बैठक में आवाज उठाई जिस पर पीएचसी के प्रभारी रामलखन प्रसाद ने उसे कस के फटकार लगा दी। जिसके बाद वह बेहोश होकर मीटिंग में गिर गई। गिरने के बाद मीटिंग में अफरा तफरी मच गई। तभी उसका पति संतोष यादव भी वहां पहुचं गया तथा हंगामा करने लगा। जिसके बाद पदाधिकारियों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोपालगंज रेफर कर दिया गया। जहां सिविल सर्जन के देख रेख उसका इलाज चल रहा है। समचार प्रेषण तक उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी।