गोपालगंज: शव लेकर जा रही एंबुलेंस ड्राइवर की झपकी आंख, ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के समीप एनएच-27 पर एक एम्बुलेंस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमे एम्बुलेंस सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान बरौली के विशुनपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजकुमार साह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार साह शुक्रवार सुबह गोरखपुर से अपने ससुर विश्वनाथ साह का शव लेकर सिधवलिया थाने के शाहपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एबुलेंस ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे एंबुलेंस एनएच-27 पर सोनबरसा के पास ट्रक से जा टकराई। जिससे एंबुलेंस सवार राजकुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ घायलों को स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के ससुर काफी दिनों से गोरखपुर में भर्ती थे। उनके मौत हो जाने के बाद परिजन व मृतक एम्बुलेंस से शव को गोरखपुर से अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।