गोपालगंज पुलिस ने महज़ 6 घंटों में पिता-पुत्र दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज में कुचायकोट के फुलवरिया कमलापट्टी टोला गाँव में पिता पुत्र के हत्या मामले में पुलिस ने जहा 6 अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वही सदर एसडीपीओ ने इस हत्याकांड का महज 6 घंटे में खुलासा कर लेने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह गाडी को पार्क करने को विवाद है। जिसके बाद पिता पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है।
दरअसल बीती रात कुचायकोट के फुलवरिया गाँव के कमलापट्टी टोला में 55 वर्षीय रामइकबाल तिवारी और उनके 30 वर्षीय बेटे मुकेश तिवारी की लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी थी। इस दोहरे हत्या के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गयी थी।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया की हत्या के मृतक के परिजनों गांव के ही 6 लोगो नामजद किया था। एफआईआर दर्ज करने के तत्काल बाद पुलिस ने सभी 6 अरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा की हत्या की वजह गाडी को पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था और विवाद देखते ही देखते इस कदर बढ़ा की पिता पुत्र की अरोपियो ने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अरोपियो में संदीप राय, रंजित राय, वेदप्रकाश राय, रामइकबाल राय, कमलावती देवी और सोनी देवी शामिल है। सभी आरोपी इसी गांव के रहने वाले है।