गोपालगंज: अपराध की योजना बनाते 9 कुख्यात अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 9 अपराधियों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कटा, एक चाकू, दो कार, दो बाईक और एक किलो गंजा भी बरामद किया है। यह करवाई पुलिस ने थावे थाना के चनावे गांव के अवधिया टोला में की है। गिरफ्तार अपराधी आसिफ खान, अजय कुमार, अजमुदीन आलम, फैज रब्बानी, गुफरान हैदर , जौहर परवेज, दीपक कुमार, प्रसंत कुमार और भीम कुमार शामिल है। गिरफ्तार सभी अपराधी गोपालगंज जिले के ही रहने वाले है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मांझा, गोपालगंज और थावे थाना के टीम ने छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हुए नौ अपराधियों को रगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कटा, एक चाकू, दो कार, दो बाईक और एक किलो गंजा भी बरामद किया गया है। सदर एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी सिवान और छपरा के कई थानों में कई संगीन मामले दर्ज है। इन अपराधियों के गिरफ़्तारी से अपराध में कमी आएगी।