गोपालगंज में छठ स्थान पर अवैध कब्जा से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बरगछिया जीन बाबा के समीप छठ स्थान व तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा से आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां बनायी गयी झोपड़ी को शनिवार को उजाड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जमीन पर अवैध कब्जा जमा कर झोपड़ी बनायी गयी है। झोपड़ी को हटाने से वहां दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया।
तनातनी की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मामले की तहकीकात की। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने राजद नेता व पूर्व जिला पार्षद राजाराम मांझी पर जमीन पर कब्जा कर लेने व झोपड़ी हटाने पर जान मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। वही दूसरी तरफ राजद नेता राजाराम मांझी ने बताया कि वे दो माह से झोपड़ी बना कर रह रहे हैं। पूजा-पाठ को लेकर झोपड़ी बनायी गयी थी, जिसे ग्रामीणों ने उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत से समस्या का समाधान करने की हिदायत दी है।