गोपालगंज: पुलिस ने गुप्ता सुचना के आधार पर की छापेमारी, 113 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज के थावे पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो गावो में छापेमारी कर शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
बताया जाता है की संध्यागस्ती में एसआई धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत शराब के लिए छापेमारी की जा रही थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चनावे मठ और लछवार गांव में अबैध रूप से शराब बेची जा रहीं है। जब पुलिस चनावे मठ के पास पहुची तो अशोक मांझी पुलिस वाहन को देखकर झोला फेंककर फरार हो गया। झोला की तलासी लेने पर 13 बोतल देशी शराब बरामद हुआ। वही पुलिस लछवार गांव में नारद कुमार गिरी के पास से 100 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपित चनावे गांव के अशोक मांझी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। जबकि गिरफ्तार दूसरा आरोपित लछवार गांव के नारद कुमार गिरी के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।