गोपालगंज: भठवां गांव में 50 हजार नगदी सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जल कर हो गई खाक
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के भाठवां में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें तीन घर जलकर राख हो गए। वहीं 50 हजार नगदी सहित पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति अगलगी में जलकर खाक हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भाठवा गांव निवासी जयराम मिश्र के परिजन खाना बना खाकर घर से बाहर मंदिर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक घर में पहले आग लगी। आसपास के लोग आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे कि आग की लपटों ने विजय मिश्रा और हरेंद्र मिश्रा के घर को भी अपने गिरफ्त में ले लिया। देखते हीं देखते तीनों लोगों के घर जलकर खाक हो गए। घर में रखे कपड़ा, बर्तन, आनाज, पेटी, मोबाइल, गहना सहित लगभग 50 हजार रुपये से अधिक नगदी जल गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद हल्का कर्मचारी शशि भूषण सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इधर अगलगी की घटना के बाद स्थानीय पूर्व मुखिया उपेंद्र मिश्रा, वर्तमान सरपंच मनोरंजन लाल श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का ढाढस बढ़ाया। आग कैसे लगी इसका पता भी नहीं चल सका है। इस संबंध में सीओ आदित्य शंकर ने कहा कि जांच के बाद पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।