गोपालगंज जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कोर्ट में हुआ मुकदमा दर्ज
गोपालगंज जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। यह मुकदमा कटेया थाने के लोहटी गांव के नियामत अंसारी ने किया है।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि नियामत अंसारी जाति का धोबी है तथा वह किसानी करता है। 20 अप्रैल 2017 को उसने पंचदेवरी प्रखंड के सरकारी खाद – बीज की दुकान अनमोल ट्रेडर्स से बीज खरीद कर खेत में लगाया था। लेकिन बीज घटिया होने के कारण पैदावार अच्छी नहीं हुई। इस मामले को लेकर उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से शिकायत किया था। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। तब थक हारकर डीएम से शिकायत की तथा अपने अधिवक्ता से क़ानूनी नोटिस भी कराया जिससे नाराज होकर जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने कार्यालय पर बुलाकर उसे जातिसूचक शब्द कहकर प्रताड़ित किया और जूते से पिटाई की। इसके साथ ही उनके पॉकेट से ढाई हजार रुपए भी निकाल लिए गए।