गोपालगंज के सासामुसा में गाडी पलटी, दो की हुई मौत, दो हुए घायल
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना के सासामुसा दहा नदी के समीप ड्राइवर के सन्तुलन बिगड़ने से चार पहिया वाहन पलट गई। वाहन पलटने से ड्राइवर और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज करने के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर के रहने वाले दम्पति खजुरिया में अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। वापस घर लौटने के क्रम में सासामुसा के दहा नदी के समीप ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे एन एच 28 पर मारुति सुजुकी कम्पनी के स्विप्ट डिजायर गाड़ी हाइवे से पलटती हुई नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में गाडी में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय लोगो ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के क्रम में डॉक्टर ने 40 वर्षीय ड्राइवर निज़ाम अली और गोपाल यादव के 35 वर्षीय पत्नी सीमा देवी मृत घोषित कर दिया। बाकी दो घायलों को ईलाज़ करने के बाद हालत चिंताजनक बताते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।