गोपालगंज के कुचायकोट में अज्ञात वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोभी चौक के रहने वाले 50 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का एन एच 28 पोखर भिंडा के तलाब के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाना के भोभी चौक गांव के स्व-जंगली राम के 50 वर्षीय पुत्र वृद्ध हरकेश राम दोपहर के लगभग एक बजे रोज़ की तरह आज भी अपने घर से पोखरभिंडा एन एच 28 पर एक होटल में चाय पीने आ रहे थे। तभी अज्ञात स्कार्पियो ने हरकेश राम को पोखरभिंडा एन एच 28 के एक तालाब के समीप ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से 50 वर्षीय हरकेश राम का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद एन एच 28 घण्टो जाम हो गया। घटना की सूचना कुचायकोट थाना को जैसे ही मिली कुचायकोट थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।