गोपालगंज

गोपालगंज के उचकागांव में आग की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चा बुरी तरह झुलसा

गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गाँव में मोहम्मद इसराइल के 11 वर्षीय पुत्र अनिस राजा सुबह में गैस के चूल्हे पर चाय बनने के क्रम में आग की लपटों की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। परिजनो ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहा इसका इलाज चल रहा है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है की सुबह में स्कूल जाने के लिए तैयार होकर अनिस गैस पर चाय बनाकर पीना चाहता था। अभी जैसे ही वह गैस को जलाया था कि गैस में रिसाव होने के कारण उसके कपड़ो में पकड़ लिया। आग की चपेट में आने के बाद किचन से बाहर दरवाज़े की तरफ भागा। तब ग्रामीणों ने देखा कि आग ने पूरी तरह से अनिस राजा को अपने गिरफ्त में ले लिया है। आग इस कदर अनिस के शरीर में पकड़ी हुई थी कि ग्रामीणों में डर सी हो गई थी कि कैसे अनिस को इस आग से बचाया जाए। किसी तरह अनिस के शरीर में लगे आग को बुझाया गया। आग लगने की वज़ह से अनिस बुरी तरह से झुलस गया था। परिजनों ने आनन-फानन में अनीस को सदर अस्पताल लाया, जहा इसका इलाज चल रहा है।

अनिस राजा की माँ का कहना है कि अनीस सुबह में नाश्ता करने के बाद वह स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने के लिए तैयार हो गया था। मैं किसी काम से गाँव में चली गई थी। वापस लौट के आ रही हूँ तो देखा कि घर में भीड़ दिखाई दे रही है। जब मैंने करीब जा कर देखा तो अनिस राजा का पूरा जिस्म जल गया था। तब मैंने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा अनिस राजा का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!