गोपालगंज के बरौली एनएच 28 पर सड़क पार करने के क्रम में वृद्ध महिला की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप एनएच 28 पर सड़क पार करते समय 65 वर्षीय महिला की एक पिकअप वैन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और एनएच 28 जाम कर दिया.
बताया जाता है की बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के स्वर्गीय चन्द्रिका यादव की 65 वर्षीय पत्नी राजकली कुँवर अपने 11 वर्षीय पोते मंजीत कुमार के साथ आज सुबह 5 बजे एनएच 28 पार कर रही थी. तभी अचानक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पिकअप ने दोनों को ठोकर मार दी. पिकअप वैन करीब 100 मीटर तक वृद्ध महिला को घसीटा, जिससे शरीर के परखच्चे उड़ गए और राजकली कुँवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पोता मंजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में मंजीत को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है.
दूसरी तरफ़ स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को घंटो जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था की पुलिस को सुचना देने के बाद भी घंटो पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुची.
बरौली पुलिस घटना स्थल पर पहुच लोगो को समझा बुझा कर एवं जल्द से जल्द करवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम को खत्म कराया. पुलिस ने अज्ञात पिकअप वैन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव में अपने कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.