गोपालगंज: जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा आसान, रजिस्ट्री कार्यालय दी जाएगी निःशुल्क वाहन की सुविधा
गोपालगंज में लोगों को जमीन की रजिस्ट्री कराना आसान हो जायेगा। क्योंकि उन्हें अपने घर से गोपालगंज रजिस्ट्री कार्यालय तक सरकार के द्वारा निशुल्क वाहन की सुविधा दी जाएगी। रजिस्ट्री शटल के नाम से इस योजना की शुरुआत आज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया है। डीएम ने कहा कि कुल पांच बसों को रवाना किया गया है। जो जमीन की रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को निःशुल्क बस के द्वारा गोपालगंज रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचाया जाएगा तथा वहां से पुनः उनके घर तक छोड़ा जाएगा।
गोपालगंज में मध निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग के द्वारा रजिस्ट्री शटल का उद्घाटन किया गया। जिसके तहत कुल 5 बसों को जिले के विभिन्न रूट पर चलाया जाएगा। इस रजिस्ट्री शटल का उद्घाटन गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिला समाहरणालय परिसर में किया है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में अब निबंधन कराने के लिए आने वाले लोगों को रजिस्ट्री शटल बसों से निबंधन कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा। और निबंधन होने के बाद उन्हें फिर वापस शाम को घर तक छोड़ दिया जाएगा। आज कुल 5 बसों का उद्घाटन किया गया है। इन बसों को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न रूटों पर रवाना किया गया है। रजिस्ट्री शटल के संचालन से निबंधन विभाग में जहां राजस्व का बढ़ोतरी होगा। वही आमजन को भी लाभ मिलेगा। डीएम ने कहा कि अगर इसका फीडबैक भविष्य अच्छा रहा तो आगे भी जिले में बसों को दूसरे रूट पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में और गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।